प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ मतदान कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन

 


गोपेश्वर, 06 जुलाई (हि.स.)। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए शनिवार को सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन और जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में माइक्रो आब्जर्वर का दूसरा और मतदान कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन कर बूथ आंवटित किए गए।

बदरीनाथ विधानसभा के 210 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 230 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। इसमें महिला और दिव्यांग पोलिंग पार्टियां भी शामिल हैं। पोलिंग कार्मिकों के साथ ही 39 में से 26 माइक्रो ऑब्जर्वर को भी बूथ आवंटित किए गए और 13 माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व में रखे गए। 10 जुलाई को मतदान होना है। मतदान संपन्न कराने के लिए आठ जुलाई को 17 पार्टियां और नौ जुलाई को 193 पोलिंग पार्टियों को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से रवाना किया जाएगा।

रेंडमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय, सहायक नोडल कार्मिक कुलदीप गैरोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र