चोर दिन दहाड़े घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़ा

 




हरिद्वार,17 फरवरी (हि.स.)। वाहन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर एक चोर ने हाथ साफ कर दिया पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला जगजीतपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली देव विहार कॉलोनी का है, जहां से आज पूर्वाह्न काले रंग की स्कूटी लेकर एक युवक फरार हो गया है।

सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक पहले स्कूटी को पैदल लेकर जाता है।उसके बाद स्कूटी को स्टार्ट कर, वहां से फरार हो जाता है। स्कूटी मालिक राकेश बजरंगी ने बताया कि वह किसी काम से अपने घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर अंदर गए थे। इतनी देर में घर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई। जिसकी जानकारी हरिद्वार के जगजीतपुर चौकी को दे दी गई है। थाना कनखल के जगजीतपुर चौकी इंचार्ज चरण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही युवक को पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज