शंका की गुंजाइश नहीं, मतगणना की गोपनीयता बनाए रखेगी ड्रेस कोड

 


-ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ले जाने वाले कार्मिकों के लिए ड्रेस कोड व्यवस्था

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट कालेज का निरीक्षण कर परखी तैयारियां

देहरादून, 03 जून (हि.स.)। देहरादून में मतगणना की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को सभी विधानसभाओं की मतगणना की रिहर्सल की गई। इस बार ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ले जाने वाले कार्मिकों की विधानसभा वार अलग-अलग ड्रेस कोड की व्यवस्था बनाई गई है। इससे मतगणना की गोपनीयता बनी रहेगी और कोई शंका की गुंजाइश नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट कालेज का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियां परखी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शूटिंग हॉल एवं मल्टीपर्पज हॉल में विधानसभावार बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में मतगणना की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और कराएं। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई है। मतगणना कार्मिकों सहित हजार से अधिक कार्मिक व्यवस्थाओं में लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश