टैगोर इंटर कालेज में कमला नेहरू सम्मान समारोह सम्पन्न, मेधावी छात्रों की माताओं को किया सम्मानित
गोपेश्वर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी स्थित टैगोर इंटर कालेज विनायक धार में आयोजित दो दिवसीय मेधावी छात्रों की माताओं के लिए कमला नेहरू सम्मान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
समारोह के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रीति भंडारी ने कहा कि कमला नेहरू पुरस्कार, जिन मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को दिया जा रहा है, यह सभी के लिए गर्व का क्षण है। इस प्रकार के पुरस्कारों से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि कमला नेहरू पुरस्कार का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। जब यह सम्मान माताओं को दिया जाता है, तो उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। माता अपने बच्चों की पढ़ाई के दौरान उनमें उत्साह और प्रेरणा का संचार करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक नृत्य, झुमेलो नृत्य, नाटक और नन्दा राज गीतों का मनमोहक प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने छात्र मिथिलेश सती की माता कविता देवी, अंशुल कंडारी की माता आशा देवी समेत 38 मेधावी छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार के तहत एक-एक हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधन के अजय जोशी और अभिभावक संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी ने दो दिनों तक मातृ शक्ति और सभी अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष पोखरी बीरेंद्र राणा, वत्सला सती, जयकृत रावत, पंकज पुरोहित, विजय कुमार, विनय पुरोहित, सतीश सिंह, सतेन्द्र सिंह, डॉ. मातबर रावत, कुंवर सिंह रावत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल