मैती मिलन की सम्मान देने की परम्परा सराहनीय : ज्योति गैरोला
-मैती मिलन परिवार ने आल सेंट कान्वेंट स्कूल के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को किया सम्मानित
नई टिहरी, 17 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय लोक संस्कृति संरक्षण व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में नियमित क्रियाकलापों को अंजाम देने वाले मैती मिलन परिवार ने रविवार को प्रतिभावान छात्रों व शिक्षकों के सम्मान के लिए बौराड़ी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) ज्योति प्रसाद गैरोला ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बौराड़ी के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गैरोला ने कहा समाज में अच्छाइयों का सम्मान होना चाहिए। मैती मिलन परिवार की प्रतिभाओं और शिक्षकों को सम्मानित करने के नियमित कार्यक्रम सराहनीय है। इससे समाज में सकारात्मक कार्यक्रमों को गति मिलेगी और युवाओं का उत्साहवर्धन होगा। कार्यक्रम के आयोजक अनुसूया प्रसाद नौटियाल व डा सीमा नौटियाल ने कहा कि मैती मिलन परिवार का उद्देश्य है नई टिहरी में पुरानी टिहरी जैसी परंपरायें बरकरार रहें। यहां विभिन्न पौराणिक लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम नियमित होते रहें, जिसे शहर में एक जीवंतता बनी रहे।
मैती मिलन परिवार निरंतर नई टिहरी में महिला रामलीला, मैती मिलन मेला सहित अन्य लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों के आयोजन कर रहा है और इसके साथ ही प्रतिभाओं और समाज को दिशा देने वाले शिक्षकों को भी सम्मान देने का काम कर रहा है, जिससे समाज की दशा और दिशा नियमित नही रहे।
आयोजकों ने राज्य मंत्री गैरोला का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके बाद मुख्य अतिथि गैरोला सहित अन्य अतिथियों के कर-कमलों से आल सेंट कान्वेंट स्कूल के प्रतिभावान 360 छात्रों को अभिभावकों सहित और 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करने का काम किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत, पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, विक्रम सिंह कठैत, वीना डंगवाल, कवि सोमवारी लाल सकलानी, डा. बृजेश डोभाल, डा. सीमा नौटियाल, डा. वंदना सेमवाल, डा.भरत सिंह राणा, डा. विजय सेमवाल, राम लाल नौटियाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश थपलियाल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज