भाजपा की नौटंकी देश की जनता को समझ आने लगी है: गरिमा दसौनी
देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। संसद सत्र के दौरान सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण से देश भर में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने मंगलवार को कहा कि दरअसल राहुल गांधी ने अपने भाषा में हिंदुत्व को लेकर भाजपा को घेरने का काम किया। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू समाज का अपमान बताने लगे। ऐसे में अब तमाम भाजपा नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्रियों तक के बयान आ रहे हैं जिसको लेकर अब सियासत गरमा गई है।
इसी को लेकर कांग्रेस की मुख्य प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि नाटक नौटंकी अब देश की जनता को समझ में आने लगी है। भारतीय जनता पार्टी बार-बार इस मॉडल पर काम कर रही है। भाजपा का आईटी सेल है, ट्रोल आर्मी है, वह किस तरह से फोटोशॉप करता है, किस तरह से एडिटिंग करता है, किस तरह से बयानों को तोड़ता मरोड़ता है, यह अब जनता भली-भांति समझ चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/दधिबल