द पेसल वीड स्कूल ने मनाया 33वां स्थापना दिवस
देहरादून, 26अक्टूबर(हि.स.)। द पेसल वीड स्कूल में 33वें स्थापना दिवस का दो दिवसीय समारोह चल रहा है। वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरीश कुमार सेठी थे। स्कूल के छात्रों के माता-पिता एवं छात्रों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरीश कुमार सेठी ने मध्य प्रदेश में एक डोगरा टुकड़ी, एक जाट स्क्वाड्रन और पंजाब सेक्टर में एक स्वतंत्र मशीनीकृत ब्रिगेड की कमान संभाली और देहरादून में तैनात होने से पहले बख्तरबंद कोर अग्निवीरों को प्रशिक्षित करने के लिए जिम्मेदार थे।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हरीश कुमार सेठी ने इंटरस्कूल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के योग्य विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर भारी संख्या में अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. जेसी पंत, अनिल मेहरा, डाॅ. आकाश कश्यप, किरण कश्यप, डाॅ. प्रेम कश्यप समेत अन्य लाेग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र