मतगणना कार्मिकों को समझाई बारीकियां, दायित्वों के बारे में बताया
Jun 3, 2024, 21:17 IST
देहरादून, 03 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की मतगणना सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को मास्टर ट्रेनर विक्रम सिंह ने हिमालयन ऑडिटोरियम निम्बूवाला में अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। भारत निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक कृपागव्वली ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया।
नोडल अधिकारी कार्मिक व मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने कार्मिकों से कहा कि मतगणना प्रशिक्षण ध्यानपूर्वक प्राप्त करें। यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों को भली-भांति समझ लें, ताकि मतगणना प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कार्मिकों को उनके दायित्वों के बारे में बताया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश