विभिन्न दलों के उम्मीदवार 27 मार्च तक कर सकेंगे नामांकन
-बुधवार से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ
रुद्रपुर(उधम सिंह नगर), 20 मार्च (हि.स.)। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिफिकेशन जारी किया। इसके साथ ही बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन कक्ष में अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया।
जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से निबटाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। 20 मार्च से 27 मार्च तक विभिन्न दलों के उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। उम्मीदवार 11 बजे से 3 बजे तक अपने पर्चे दाखिल कर सकेंगे। प्रशासन ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से निबटाने की पूरी रणनीति बना ली है। पूरे परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने अपने सहयोगियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार आरटीओ कार्यालय के निकट स्थित जिलाधिकारी परिसर के गेट तीन से प्रवेश कर सकेंगे और नामांकन कक्ष के 100 मीटर के भीतर सिर्फ अधिकृत व्यक्ति ही आ सकते है। जबकि नामांकन कक्ष में उम्मीदवार के साथ 10 प्रस्तावक रह सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा/सत्यवान/रामानुज