कांवड़ियों के जत्थे का किया स्वागत
Aug 2, 2024, 19:14 IST
हल्द्वानी, 02 अगस्त (हि.स.)। कुंवरपुर गोलापार स्थित लोकेश्वर महादेव मन्दिर के पूर्व अध्यक्ष हरेंद्र क्वीरा ने देवला तल्ला, पजाया बागजाला, दाैलतपुर एवं किशनपुर के कांवड़ियों के जत्थे का स्वागत सत्यनारायण धर्मशाला एवं लोकेश्वर महादेव शिव मन्दिर में गुलाब के फूलो की वर्षा एवं मिष्ठान वितरण कर किया। इस अवसर पर भोले के भक्तों में हरीश रैक्वाल, महिपाल रैक्वाल, निरंजन रैक्वाल, पान सिंह नोला, मनोज नोला, यशदीप फर्त्याल, सहित सैकड़ों कांवड़ियों मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह