नंदा देवी मेले की अवधि दो दिन बढ़ी

 


नैनीताल, 16 सितंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने नंदा देवी मेले की अवधि को दो दिन बढ़ा दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि मेले में दो दिन 12 व 13 सितंबर को भारी बारिश के कारण कोई व्यवसाय नहीं हो पाया। ऐसे में नंदा देवी महोत्सव की आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा एवं मेले के ठेकेदारों की ओर से मेला अवधि दो दिन बढ़ाने का अनुरोध किया गया। इन अनुरोधों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया और जिलाधिकारी के निर्देशों पर मेला अवधि को 15 सितंबर से दो दिन आगे बढ़ाकर 17 सितंबर कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि 18 एवं 19 सितंबर के दो दिन मेला क्षेत्र को खाली करने के लिये दिये गये हैं। यदि इस अवधि में मेला क्षेत्र को खाली नहीं कराया जाता है तो निविदा की पूर्व से ही तय शर्तों के अनुसार ठेकेदार से 2 लाख रुपये प्रतिदिन का अर्थदंड वसूला जाएगा।

मेले में दो दिनों से उमड़ी भीड़

नैनीताल में चल रहे नंदा देवी मेले में दो दिनों तक पूरी तरह से बंद रहने के बाद शनिवार से मेले में अच्छी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग विभिन्न प्रकार के झूलों का जमकर आनंद उठा रहे है। और जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। लोगों में फिर से बारिश होने की आशंका को देखते हुए जल्दी-जल्दी खरीददारी करने की होड़ भी दिखाई दे रही है। हालांकि दुकानदार महोत्सव के समाप्त होने के बाद आगे भी खरीददारों के आने के प्रति आशंकित हैं।

श्रीराम सेवक सभा ने की व्यवसायियों को निःशुल्क भोजन कराने की पहल

श्री नन्दा देवी महोत्सव के भारी बारिश से प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं और मेला व्यापारियों की सहायता के लिए आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि संस्था ने मेला समाप्त होने तक श्रद्धालुओं और व्यापारियों के भोजन की प्रतिदिन व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी