चतुर्थ केदार रूद्रनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

 


गोपेश्वर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। चतुर्थ केदार रूद्रनाथ धाम के कपाट गुरुवार को विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इसके बाद रूद्रनाथ की उत्सव डोली को गोपीनाथ मंदिर ले जाया गया, जहां अगले छह महीने तक इसकी पूजा-अर्चना होगी। गोपेश्वर पहुंचने पर स्थानीय भक्तों ने उत्सव डोली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया और सभी की खुशहाली की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल