नैनी झील में उतराता मिला 18 वर्षीय युवक का शव
नैनीताल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। नैनी झील में शुक्रवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव तल्लीताल के समीप झील में उतरता हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत तल्लीताल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमेश बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और झील से शव को बाहर निकाला।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त अल्मोड़ा जनपद के पनुवानौला निवासी जगदीश राम दास ने अपने 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की। बताया गया है कि हिमांशु नैनीताल में पंजाब होटल के समीप किराए के मकान में रहता था। उसके पिता जगदीश राम दास ने तीन दिन पूर्व 8 अक्टूबर को तल्लीताल थाने में उसके गुमशुदा होने की शिकायत की थी।
तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने बताया कि हिमांशु 6 महीने पहले नैनीताल आया था और संभवतया किसी होटल में नौकरी कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दौरान उप निरीक्षक भावना बिष्ट, उप निरीक्षक सुनील कुमार, राजकुमार कम्बोज, मब्बू मियाँ, मोहित कैड़ा, विवेक और जल पुलिस के सुरेश क्षेत्री भी मौके पर मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी