चारधाम यात्रा की परखी तैयारी, श्रद्धालुओं की राह सुगम बनाएगा दून प्रशासन
- जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को लेकर विभागीय अधिकारियों संग की बैठक
- पेयजल, सफाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ समुचित व्यवस्था करने के निर्देश
देहरादून, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक कर चारधाम यात्रा की तैयारियां परखी। जनपद स्तर पर चारधाम यात्रा की समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत धर्मशाला, होटल आदि में कक्ष की उपलब्धता के साथ भोजनालयों में रेट लिस्ट चस्पा रहे। स्थाई-अस्थाई पार्किंग चिन्हित कर ली जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रखें। श्यामपुर फाटक एवं आईएसबीटी ऋषिकेश में बोटलनेक का सुधार किए जाने को कहा। उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप सहित अन्य स्थलों पर मोबाइल टायलेट के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को ट्रांजिट कैंप पर एम्बुलेंस तैनात रखने, जल संस्थान स्टैंड पोस्ट स्थापित करने के साथ स्थान चिन्हित कर पेयजल के लिए टैंकर लगाने के निर्देश दिए। ट्रांजिट कैंप आदि स्थानों पर शेड लगाने के साथ यात्रियों के लिए समुचित सुगम व्यवस्था बनाई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र