छात्रा से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद चम्पावत में तनाव

 


चंपावत, 4 नवंबर (हि.स.)। चम्पावत में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के बाद नगर का माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। लोगों का आक्रोश बढ़ने के साथ ही व्यापारी संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नगर की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और सख्त कदम उठाने की मांग की।

व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह और महामंत्री हरीश सक्टा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया और सभासद नंदन तड़ागी सहित कई लोग मौजूद रहे।

ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि नगर में बाहरी समुदाय विशेष के लोगों का संपूर्ण सत्यापन अभियान चलाया जाए। साथ ही, जिन व्यक्तियों का आपराधिक रिकॉर्ड हो, उन्हें तुरंत जिलाबदर किया जाए।

इसके अतिरिक्त, मंगलवार को मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी रखी गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन से अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने और सत्यापन प्रक्रिया में किसी तरह की ढिलाई न बरतने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जब तक सत्यापन पूरा नहीं हो जाता, तब तक संबंधित समुदाय की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखा जाए।

इधर, समुदाय विशेष के व्यापारियों ने भी सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं और कोतवाल बच्ची सिंह बिष्ट से मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर चुके दुकानदारों को व्यवसाय करने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों ने बताया कि कुछ लोगों की हरकतों के कारण पूरे समुदाय को दोषी ठहराया जा रहा है, जिससे त्योहारी सीजन में पचास से अधिक परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।

इस दौरान मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद नजीम, नूरे सवाब, अफजाल अहमद और रियाज उद्दीन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी