टिहरी पुलिस ने चार विकेट से मैच जीता

 


-टीएचडीसी के सौजन्य से तैयार मैदान में चल रहा टूर्नामेंट

नई टिहरी, 29 फरवरी (हि.स.)। कोटी कालोनी में आयोजित किए जा रहे क्रिकेट मैचों में दूसरे दिन का मैच टिहरी पुलिस और 33 केवी क्लब के बीच खेला गया। इस मैच को टिहरी पुलिस ने चार विकेट से जीता है।

क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार और अध्यक्ष मनोज रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मैचों में इंटरनेशनल नियमों का पालन किया जा रहा है। दूसरे दिन मैच 33 केवी क्लब और टिहरी पुलिस के बीच खेला गया। 33 केवी ने टॉस जीत कर बैटिंग का फैसला लिया। बैटिंग करते हुए 33 केवी की टीम से सबसे अधिक रन महावीर ने 48 , रवि ने 17 रन बनाये। अन्य सभी खिलाड़ी दहाई का अंक बी नहीं छू पाये। 33 केवी ने निर्धारित 15 ओवर में से मात्र 13 ओवर तक खेलते हुए कुल 108 रन बनाये। जबकि टिहरी पुलिस के बॉलर दीपक ने 4 विकेट और गजेंद्र ने 3 विकेट लिये। जबकि टिहरी पुलिस ने निर्धारित ओवर में 109 रन बनाकर 33 केवी को 4 विकेटों से शिकस्त दी।

पुलिस की टीम से दीपक ने सर्वाधिक 31 रन नाबाद और 4 विकेट ले लेकर मैन आफ द मैच रहे। पंकज ने 19 रन बनाए। 33 केवी के साजन ने 2 विकेट लिए। कोटी स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कोटी कॉलोनी में 13 साल बाद टीएचडीसी के सौजन्य से मैदान तैयार होने के बाद क्रिकेट मैचों का शुभारंभ किया गया है। क्रिकेट खेलने लिए 36 टीमें यहां पहुंची हैं।

कार्यक्रम के दौरान टिहरी शहर के पुराने रिटायर खिलाड़ियों को सम्मानित करने का भी काम किया जायेगा। इस मौके पर चद्रवीर नेगी, अरविंद राणा, प्रधान मीरा देवी, सचिव मनीष नेगी, बोट यूनियन अध्यक्ष बीरू नेगी, सचिव गबर पंवार, अमित राणा, दिलबर पंवार , दिनेश पंवार, आशिष रावत, प्रमोद शाह, अनूप पंवार, विनोद लाल, महावीर, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

प्रदीप डबराल/हिन्दुस्थान समाचार/रामानुज