26 मार्च को नामांकन करेंगी टिहरी उम्मीदवार राज्यलक्ष्मी, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को किसान मोर्चा महानगर के सभी प्रकोष्ठ एवं पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में 26 मार्च को होने वाले टिहरी लोकसभा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के नामांकन पर चर्चा हुई। नामांकन को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने के लिए सुझाव भी लिए गए।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 26 मार्च को होने वाले नामांकन के साथ महानगर देहरादून की ओर से ऐतिहासिक कार्यक्रम करेंगे। इसमें उत्साहित कार्यकर्ता जोश-खरोश के साथ सम्मिलित होंगे। इस दौरान टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिल्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, सीताराम भट्ट, सुरेंद्र राणा, संदीप मुखर्जी, उमा नरेश तिवारी, आचार्य विपिन जोशी ने नामांकन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/जितेन्द्र