मिस बॉडी ब्यूटीफुल में टीनेजर्स ने बिखेरे जलवे, 19 मई को होगा ग्रैंड फिनाले
देहरादून, 09 मई (हि.स.)। इंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से मिस टीन उत्तराखंड के चौथे सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल की टीनेजर्स लड़कियां प्रतिभाग कर रही हैं। इसी के तहत गुरुवार को पटेलनगर स्थित फिटनेस हब में मिस बॉडी ब्यूटीफुल टाइटल का आयोजन किया गया। इसमें टीनेजर्स ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे।
आयोजक ख्याति शर्मा ने बताया कि 13 से 19 साल की लड़कियां इसमें हिस्सा ले रही हैं। अलग-अलग सब टाइटल के बाद 19 मई को इसका ग्रैंड फिनाले होगा। यहां से विनर मॉडल को नेशनल इंबेलिश मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जहां देश भर की मॉडल्स पहुंचेंगी। वहां से चयन होने के बाद विनर को इंटरनेशनल के लिए भी भेजा जाएगा। ख्याति ने बताया कि ये कांटेस्ट उन टीनेजर्स लड़कियों के लिए है जो बचपन से ही अपनी आंखों में कुछ अलग करने का सपना तो रखती हैं, लेकिन उनको सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है। यह एक महिला और मॉडल होने के नाते लड़कियों के सपनों को पूरा करने का भरसक प्रयास है।
जजेज की भूमिका में मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक 2023 रनरअप मानविका जैन, एंबेलिश मिस इंडिया 2023 चारु धवन, फिटनेस ट्रेनर शिव कटारिया, फिटनेस ट्रेनर आकाश बंधु थे। साथ ही कोरियोग्राफर निहारिका सिंह और फोटोग्राफर कुमार पीयूष का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र