वित्त मंत्री से मिलकर उठायीं शिक्षकों की मांगें

 


नैनीताल, 25 जून (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने जिला मुख्यालय आये प्रदेश शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल से नैनीताल में शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन दिया।

कूटा ने यूजीसी के नियमानुसार 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके प्रोफेसरों को वेतन स्तर-15 और संविदा अतिथि शिक्षकों को 57,700 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिये जाने तथा उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार 10 वर्ष कार्य कर चुके संविदा-अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण करने के लिए शासनादेश जारी करने की मांग की। साथ ही नैनीताल शहर की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी व महासचिव डॉ. विजय कुमार के साथ विधायक सरिता आर्य भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल