शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
नैनीताल, 13 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के बिंदुखत्ता के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। मामले में छात्रा के पिता ने लालकुआं कोतवाली में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित छात्रा के पिता ने शिकायत में बताया कि बीती आठ अक्टूबर को जीव विज्ञान के शिक्षक द्वारा जीव विज्ञान की प्रयोगशाला में छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की गई। घर आने के बाद पीड़िता ने अपनी ताई को छेड़छाड़ के बारे में बताया। इसके बाद पीड़िता अपनी ताई के साथ विद्यालय गई, लेकिन शिक्षक अवकाश पर था।
इसी दौरान अन्य छात्राओं ने बताया कि आरोपित शिक्षक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। उधर जब आरोपित शिक्षक को शिकायत देने की सूचना मिली, तो वह अन्य शिक्षकों के साथ शिकायतकर्ता घर आया और पीड़िता व उसकी मां को धमकाने लगा। इस घटना पर स्थानीय लोगों में भी गुस्सा देखने को मिला है। उनका कहना है कि ऐसे शिक्षक की वजह से विद्यालय और आसपास का वातावरण खराब हो रहा है।
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच महिला उप निरीक्षक के द्वारा जांच की जा रही है। जांच के बाद अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी