पुलिस ने कूड़ा बीनने वालों, परिजनों और बच्चों को नशे से बचाव के लिए किया जागरूक

 


नैनीताल, 11 अगस्त (हि.स.)। तल्लीताल पुलिस थाने में नगर के बूचड़खाना व हरिनगर क्षेत्र में निवासरत कूड़ा बीनने वालों व गुब्बारे बेचले वालों और उनके परिजनों व छोटे बच्चों के साथ गोष्ठी आयोजित कर नशे से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की परा विधिक स्वयं सेवक अम्बिका एवं थाना पुलिस ने परिजनों और बच्चों को नशे के दलदल से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी।

थाना तल्लीताल क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों और बच्चों की ओर से आस-पास गुब्बारे बेचने के साथ ही फेविकोल व फेवीबांड आदि वस्तुओं को सूंघकर नशा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोरा को सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर काउंसलिंग कर जागरूक करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण