चरस बेचने वाली ताहिरा खातून गिरफ्तार
देहरादून, 19 मई (हि.स.)। नारकोटिक्स टीम ने डोईवाला क्षेत्र से ताहिरा खातून को 259 ग्राम स्मैक के साथ रविवार को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत लगभग 78 लाख आंकी गई है।
यह वर्षों से इस नेटवर्क से जुड़ी हुई है। आरोपित वह स्मैक बरेली से लेकर आई थी। पूछताछ पर कई अन्य ड्रग पैडलरों के नाम की भी जानकारी दी गई है। नारकोटिक्स तथा पुलिस विभाग की टीम ने उन लोगों की भी जानकारी प्राप्त की है जो ताहिरा खातून से स्मैक खरीदते थे और जौलीग्रांट क्षेत्र के रहने वाले छात्रों को बेचते थे। मूल रूप से बरेली की रहने ताहिरा खातून बड़े ड्रग डीलरों के सम्पर्क में आई और 5-6 साल पहले डोईवाला के कूड़कावाला क्षेत्र में रहने लगी जहां उसने 2-3 साल में एक मकान भी बना लिया। पहले भी आरोपी ड्रग तस्करी में जेल जा चुकी है। ताहिरा खातून ऊर्फ छोटी पत्नी जाकिर हुसैन कूड़कावाला को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज