शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने लाटू धाम में की पूजा-अर्चना
गोपेश्वर, 29 जून (हि.स.)। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने शनिवार को देवाल विकास खंड के वाण स्थित नंदादेवी के धर्म भाई लाटू मंदिर, लोहाजंग काली मंदिर और सवाड गांव की भराडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख समृद्धि की कामना की है। शंकराचार्य का क्षेत्र में पहली बार पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।
लाटू धाम पहुंचने पर वाण गांव की महिलाओं ने पारम्परिक वेष-भूषा में मां नंदा की चांचड़ी लगाकर शंकराचार्य का स्वागत किया। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हर सनातनी को घर में गाय का पालन कर गौ सेवा करनी चाहिए। गाय में तैंतीस कोटी के देवी-देवताओं का वास होता है। सरकार को चाहिए गाय को राष्ट्रीय दर्जा दिया जाय। उन्होंने कहा कि न्याय और धर्म पर चल कर विश्व का कल्याण होगा। उन्होंने इस अवसर पर वाण लाटू धाम का सुन्दरीकरण, धर्मशाला बनाने और लाटू देवता का पूरे देश में प्रचार प्रसार करने की घोषणा की है। उसके बाद चमोली मंगलम यात्रा ने रात्रि विश्राम के लिए नारायणबगड़ के लिए प्रस्थान किया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र