सुषमा साह स्मृति फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 29 को

 


नैनीताल, 24 सितंबर (हि.स.)। लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में आगामी 29 सितंबर को स्वर्गीय सुषमा साह की स्मृति में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से गोवर्धन हाल में किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रेमा अधिकारी को संयोजक, रानी साह, दीपिका बनवाल और कविता गंगोला को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग (5 वर्ष तक), जूनियर वर्ग (6 से 15 वर्ष तक), और सीनियर वर्ग (15 से 19 वर्ष तक) में आयोजित होगी। कार्यक्रम संयोजक प्रेमा अधिकारी ने बताया कि अब तक शहर के 22 विद्यालयों से प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट होंगे।

कार्यक्रम की तैयारी में गीता साह, विनीता पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, प्रगति जैन, अमिता शाह, रमा भट्ट, हेमा भट्ट, रमा तिवारी, कविता त्रिपाठी, मीनू बुधलाकोटी, कंचन जोशी, रेखा पंत, रेखा जोशी, डॉ. पल्लवी, सरिता त्रिपाठी, ज्योति वर्मा, सरस्वती सिराला, लीला राज, अमिता शेरवानी, संगीता श्रीवास्तव, प्राची आर्या, प्रभा पुंडीर, तुसी शाह व तनु सिंह आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी