जिलाधिकारी के निर्देश पर विद्यालयों का औचक निरीक्षण

 


-17 अध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश

हरिद्वार, 25 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में औचक छापेमारी से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। औचक निरीक्षण के दौरान जहां बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई वहीं अनेक अध्यापक नदारद मिले। ऐसे सभी अध्यापकों का वेतन रोकने के आदेश के साथ उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने पॉच विद्यालयों पी.बीएम.इंटर कॉलेज, बहादराबाद, राजकीय इंटर कॉलेज भेल ,उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेल में औचक निरीक्षण किया।

तहसीलदार भगवानपुर हरिहर उनियाल बिना किसी सूचना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मण्डवार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौली , राजकीय प्राथमिक विद्यालय छापुर पहुंचे और सभी कक्षाओं की उपस्थिति पंजिका से विद्यार्थियों का मिलान किया।

विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावली महदूद द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैगला प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौगला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौगला द्वितीय में निरीक्षण किया गया।

अपर उप जिला मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय इब्राहिम देह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलियर साल्हापुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुहाना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नन्डेहा अनंतपुर में औचक निरीक्षण किया।

तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ज्वालापुर-03 शास्त्री नगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय-28 देवपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय-16 कनखल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय-18 कनखल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय-25 टिबड़ी में निरीक्षण किया गया।

उप जिलाधिकारी भगवानपुर युक्ता मिश्रा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूहालकी दयालपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रेमराज पुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरठेरी, शहॉजहापुर प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालेकी युसुफपुर मे औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि औचक छापेमारी के दौरान जहां बड़ी संख्या में छात्र अनुपस्थित पाए गए वहीं विद्यालयों में अनेक व्यवस्थागत कमियां पाई गई, जबकि अनेक अध्यापक बिना सूचना के विद्यालय से नदारद पाए गए। जिला अधिकारी ने 17 सहायक अघ्यापको का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला