जिलाधिकारी ने मेला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कोविड व डेंगू वार्ड की परखी व्यवस्था

 


- महिला शौचालय में गंदगी देख भड़के जिलाधिकारी, परिचारिका को दी चेतावनी

हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कमेंन्द्र सिंह ने शुक्रवार को मेला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मुख्य रूप से कोविड व डेंगू वार्ड की व्यवस्था परखी। डेंगू मरीजों के लिए पहले से तैयार वार्ड पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने परिचारक से दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था के बाबत जानकारी ली तथा वार्ड में लगे शिकायत बॉक्स खुलवाकर चेक किया, जो खाली पाए गए। इसके उपरांत उन्होंने फिजियोथेरेपी रजिस्टर की जांच की एवं सफाई व्यवस्था परखी। इस दौरान महिला शौचालय में गंदगी देख परिचारिका को चेतावनी दी। सैंपल प्रोसेसिंग, पैथालॉजी लैब, एक्स-रे लैब का निरीक्षण किया तथा औषधी भंडार के इंचार्ज एसपी चमोली को कुत्ते काटने की वैक्सिन (एंटी रैबीज) और आवश्यक औषधियों के भंडारण एवं दवाईयों का स्टॅाक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वार्ड में मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान सीएमएस डा. राजेश गुप्ता, व्यैक्तिक सहायक सुदेश कुमार, डा. मनीष, डा. तेजवित गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला