नीट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 24 लाख छात्रों के हित में : प्रदेश भाजपा

 


देहरादून, 23 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने नीट यूजी परीक्षा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए इसे 24 लाख छात्रों के हित में बताया।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि नीट यूजी की परीक्षा को लेकर उठे विवाद पर केंद्र सरकार गंभीरता से कार्यवाही कर रही है। सीबीआई जांच जारी है और कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस संबंध में सरकार की ओर से अब तक हुई सभी कार्रवाई का ब्यौरा रखकर सदन को संतुष्ट भी किया है। इसमें स्पष्ट किया है कि परीक्षा को रद्द करना ईमानदारी से परीक्षा देने वाले 24 लाख छात्रों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की गंभीरता एवं दूरगामी प्रभावों के मद्देनजर भाजपा शुरुआत से ही छात्रों की भावनाओं के साथ रही है। अब तक हुई जांच के आधार पर न्यायालय ने माना है कि परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पर्याप्त तथ्य नहीं है और जो कुछ जानकारियां सामने आई हैं, उस पर सीबीआई जांच कर रही है। लिहाजा परीक्षा पुनः कराना उचित नहीं है। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं से कल शुरू होने वाली नीट काउंसिलिंग में प्रतिभाग करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना