सूचना आयुक्त ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण
-निगम में मिली अनियमितता पर लगाई अधिकारियों को लताड़
-कार्य प्रणाली में परिवर्तन किए जाने की दी चेतावनी
ऋषिकेश, 18 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर निगम ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निगम कार्यालय में भारी अनियमितता को लेकर अधिकारियों को खूब लताड़ लगाई।
शनिवार को नगर निगम पहुंचे सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, निगम के स्टोर सहित अधिकारियों के कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों की स्टोर में अव्यवस्थित तरीके से रखी फाइलों को लेकर अधिकारियों को खूब लताड़ा। इसके बाद उन्होंने नगर निगम के मुख्य आयुक्त सहित तमाम अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें सूचना आयुक्त के पूछे गए सवालों को अधिकारी लगातार टालते रहे। उन्होंने निगम कार्यालय में गायब हुई कई फाइलों पर भी अधिकारियों का जवाब तलब किया, इसके संबंध में अधिकारी निरुत्तर दिखाई दिए।
बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को बदले हमेशा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
/रामानुज