पार्वती प्रेमा जगाती के विद्यार्थियों ने महादेवी सृजन पीठ का किया शैक्षिक भ्रमण
नैनीताल, 20 मार्च (हि.स.)। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार दुर्गापुर नैनीताल के विद्यार्थियों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय की रामगढ़ स्थित महादेवी वर्मा सृजन पीठ का विद्यालय के हिन्दी प्रवक्ता डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण किया।
इस अवसर पर डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र रहे डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि वह 30 वर्ष पूर्व अपने एमए के सहपाठियों के साथ इस स्थान पर आए थे और यहां अपने गुरु प्रो. बटरोही के मार्गदर्शन में उन्होंने संग्रहालय की साफ-सफाई की थी। आज पुनः यहां आने पर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है।
इस दौरान छात्रों को यहां प्रसिद्ध छायावादी कवयित्री महादेवी वर्मा द्वारा वर्ष 1936 में अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए बनवाए घर मीरा कुटीर, घर में उनके दैनिक उपयोग की वस्तुओं, उनके संग्रह से प्राप्त पत्र-पत्रिकाओं, उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग आदि को देखकर छात्र अभिभूत दिखे। उनके घर में उस परिवेश को साक्षात महसूस करना उनके लिए अलग ही अनुभव था।
इस दौरान पीठ कर्मी बहादुर सिंह कुँवर, पीयूष राजपूत, निखिल सिंह, जतिन बिष्ट, निरंजन प्रकाश दुबे, अथर्व अग्रवाल, अनुपम प्रताप, जय प्रकाश, आयुष प्रसाद, यश प्रताप सिंह, पर्व, युवांक सिंह, रूद्राक्ष लटवाल, भावेश चमियाल, लाभांश प्रताप सिंह, आयुष गोस्वामी, अक्ष हिसारिया, वीरेश द्विवेदी व लक्ष्य नेगी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज