छात्रों ने कर्ण मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

 


गोपेश्वर, 19 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के एनएसएस के छात्रों ने शुक्रवार को कर्ण मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिना नौटियाल के निर्देशन में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने कर्णप्रयाग स्थित कर्ण मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

मंदिर परिसर में बिखरे फूल-पत्तियों को एकत्र कर अलकनंदा नदी में प्रवाहित किया गया। मुख्य सड़क से मंदिर परिसर के पहुंच मार्ग की भी सफाई की गई।

प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र