नरेंद्र नगर में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए किया प्रोत्साहित
-राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन
नई टिहरी, 26 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप योजना के तहत उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया।
सोमवार को प्रबंधन अध्ययन एवं टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर विभाग एवं माइक्रो बायोलॉजी विभाग ग्राफिक एरा विवि देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक एचसी हटवाल ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि, युवाओं उद्यमिता के लिए आगे आना चाहिए। उद्योग विभाग ने नव उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो विकसित कर स्टार्टअप, लाइसेंसिंग, एनओसी, पेटेंट, वित्त आदि विषयों पर व्यापक सुविधा देने का ढांचा तैयार किया है, जिसका लाभ वह ले सकते हैं। प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने छात्रों से वस्तु ,सेवा तथा विचारों में नवीनता को नवाचार का आधार बताकर उद्यमिता को स्टार्टअप करने का आधार बताया।
ग्राफिक इरा से आए मास्टर ट्रेनर प्रो. सचिन घई ने उद्यमिता के लिए संवेदनशीलता, समझ तथा निपुणता को आवश्यक बताया। उन्होंने उद्यमिता के लिए नौ सोपान के द बिजनेस मॉडल कैनवास पर भी चर्चा की। प्रो. आशीष थपलियाल ने छात्रों को से कहा कि चुनौतियां आपके समाधान का न्योता देती है और यही उद्यमिता स्टार्ट अप की आधार बनती है। उन्होंने उद्यमिता के लिए विचारशील युवाओं को टीबीआई की ओर से मदद का आश्वासन दिया। बूट कैंप में डॉक्टर दीपक कौशल एवं रजत शर्मा ने भी उद्यमिता के लिए मॉडल कैनवास की बारीकियां पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर डॉ. संजय कुमार, प्रो. आशुतोष शरण, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. सपना कश्यप, डॉ. उमेश चंद्र मैठानी, डॉ. राम भरोसे आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज