नगर की धरोहरों, व्यावहारिक आतिथ्य कौशल और पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

 


नैनीताल, 24 जून (हि.स.)। नैनीताल में उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग और टीएचएससी यानी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के तत्वावधान में 10 दिवसीय ‘गंतव्य टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम’ आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को छात्रों को नगर की धरोहरों, व्यावहारिक आतिथ्य कौशल और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

दिन की शुरुआत नगर के शेवरॉन फेयरहैवन्स होटल के दौरे से हुई, जो अपनी समृद्ध ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। इस दौरान होटल के मालिक प्रवीण शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभवों के साथ पर्यटन उद्योग में आतिथ्य कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका एवं व्यवसाय वृद्धि के लिए स्थानीय उत्पादों के प्रभावी विपणन की रणनीतियों पर चर्चा की। इसके उपरांत छात्रों ने नैनीताल की सब्जी मंडी, नगर पालिका और कई ऐतिहासिक चर्चों जैसे धरोहर स्थलों का भ्रमण किया और नगर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त छात्रों ने मॉल रोड पर स्वच्छता अभियान रैली में भाग लिया और स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

अपराह्न सत्र में छात्रों ने नैनीताल चिड़ियाघर का दौरा किया और वन्य जीवों की विभिन्न प्रजातियों के घर के रूप में चिड़ियाघर ने जानवरों की देखभाल और वन्यजीवों आवासों की सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने सीखा कि चिड़ियाघर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र