छात्राओं ने लगाया शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों ने किया हंगामा
नैनीताल, 3 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के कोटाबाग विकासखंड के एक राजकीय विद्यालय में एक शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इसके विरोध में गुरुवार को सुबह से ही अभिभावकाें ने विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अब तक पीड़ितों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है।
इस दौरान उप निरीक्षक नीशू गौतम ने छात्राओं के बंद कमरे में बयान लिये, जिसमें कई छात्राओं ने शिक्षक पर पिछले छह माह से छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया। तो कई छात्रों ने शिक्षक पर लगे आरोपों को निराधार बताया। अभिभावकों ने पुलिस से आरोपित शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं, आरोपित शिक्षक ने बताया कि उन्होंने बुधवार को दो-तीन छात्राओं को गृह कार्य न करने और पढ़ाई करने पर डांट लगायी थी और अभिभावकों के लिए कॉपी पर नोट लगाया था। इस कारण एक ही रात में षड्यंत्र रच कर उन्हें कलंकित किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि अगर वह गलत होते तो पता होने पर भी आज विद्यालय नहीं आते।
थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि अभिभावकों द्वारा लिखित शिकायत नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी