छात्र अपनी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व के अनुसार लक्ष्य तय करें : राजु गड़कोटी

 








चम्पावत(लोहाघाट), 10 अक्टूबर (हि.स.)। छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करने तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज चौमेल में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना के साथ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने लक्ष्य के अनुरूप रणनीति तय कर उसी के अनुरूप अपनी तैयारी करनी चाहिए तथा अपनी रुचि को पहचान कर अपने समय का समुचित तरीके से उपयोग करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं को नियमित दिनचर्या एवं अनुशासित तरीके से जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए छात्र-छात्राओं को वर्तमान में बढ़ते सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं नशे के दुष्प्रभाव के प्रति सचेत किया।

कार्यक्रम मे काउंसलर रिचा चौधरी, नर्मदा रावत एवं तरन्नुम द्वारा छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर उनकी जिज्ञासाओं को जानने एवं उनका समाधान निकालने का प्रयास कर छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय सिंह, जीवन सिंह, ईश्वर सिंह, प्रतिभा मिश्रा, हरिदास राय, अशोक चंद, प्रियवदा चौहान, महेश पंत, प्रीति बोहरा, सगीर अहमद, लोकेश जोशी, प्रकाश चंद्र, नीरज सिंह, जगदीश प्रसाद, पुष्पा उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी