श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

 




नैनीताल, 12 जून (हि.स.)। नगर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बुधवार को अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने कायराना हमला किया है। वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने आतंकवाद के समूल नाश के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने का अनुरोध किया।

ज्ञापन भेजने वालों में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितिन कार्की, सह मंत्री विवेक वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राजीव शाह, मंत्री प्रकाश नौटियाल, संयोजक गौरव हार्पर, सह संयोजक कुणाल बेटी व सत्संग प्रमुख मयंक सिराला आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र