चारधाम यात्रियों पर कड़ी निगरानी, पंजीकरण नहीं तो होगी परेशानी
- अब पंचकुली एवं नारसन बॉर्डर पर भी होगी यात्रियाें के पंजीकरण की जांच
देहरादून, 17 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा के लिए जो यात्री आ रहे हैं, उनके पंजीकरण की जांच की जा रही है। दरअसल, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। ऐसे में बगैर पंजीकरण के आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। क्योंकि, बिना पंजीकरण वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी है।
जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को तीन पानी हरिद्वार रोड (हाइवे) पर बनाए गए स्टॉपेज केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार परमेंद्र डोभाल से यात्रियाें के पंजीकरण की जांच पंचकुली एवं नारसन बॉर्डर पर कराने का अनुरोध किया, ताकि बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को वहीं पर रोका जा सके। इससे हरिद्वार, ऋषिकेश पर अनावश्यक दबाव नहीं पड़ेंगे। जिलाधिकारी ने तीन पानी में विद्युत, पेयजल, शौचालय, टेंट आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह आदि थे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईडीपीएल का निरीक्षण करते हुए चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए, ताकि यात्रियों के वाहनों को पंजीकरण या जांच उपरांत भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल में विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं बनाई जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ कमलेश्वर शरण/सत्यवान/चंद्र प्रकाश