लोहाघाट में शुरू हुई राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
चम्पावत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट के खेल मैदान में राज्य स्तरीय लोहाघाट कप का सोमवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश की सात टीमों के साथ-साथ नेपाल की टीम प्रतिभाग कर रही है।
सोमवार को लोहाघाट फुटबॉल फेडरेशन अध्यक्ष बृजेश मेहरा और मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट नवीन मुरारी, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड फुटबॉल फेडरेशन उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता, वरिष्ठ फुटबॉलर छतर सिंह ढेक, शिक्षक श्याम चौबे ने प्रतियोगिता का संयुक्त रुप से शुभारंभ किया।
आज का मुकाबला पिथौरागढ़ (डीएससी) व चंपावत चैंपियंस के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में खेल शुरू होने के 03 मिनट में ही पिथौरागढ़ ने गोल कर अपनी बढ़त बनाई। खेल के दूसरे हाफ में चंपावत ने गोल कर मुकाबले को बराबरी में ला दिया। मैच के अंतिम समय में पिथौरागढ़ ने एक और गोल दागकर मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में 16 अक्टूबर को नेपाल व पिथौरागढ़ के बीच मुकाबला होगा। कल के मैच मे लोहाघाट व टनकपुर के बीच टक्कर होगी।
लोहाघाट फुटबॉल संघ अध्यक्ष बृजेश माहरा व विमल मेहता ने बताया प्रतियोगिता में नेपाल के अलावा प्रदेश की टॉप सात टीमे प्रतिभाग कर रही हैं। विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता को 30 हजार की नकद धनराशि पुरस्कार दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी