घनसाली में एसएसबी गुरिल्लाओं ने जताया रोष
- मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे एसएसबी गुरिल्ला
- घनसाली में आयोजित हुई एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की बैठक
नई टिहरी, 05 मई (हि.स.)। एसएसबी गुरिल्ला संगठन की बैठक प्रशिक्षितों ने लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर सरकार के खिलाफ कड़ा रोष जताया है। संगठन ने सरकार से प्रशिक्षित गुरिल्लाओं को नौकरी के साथ ही पेंशन देने की मांग की है। बैठक में संगठन ने मांगों पर कार्रवाई न होने की स्थिति को लेकर अग्रिम रणनीति पर भी विचार किया।
शुक्रवार को एसएसबी गुरिल्लाओं की बैठक संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी की अध्यक्षता में गैस गोदाम घनसाली में आयोजित हुई। बैठक में गुरिल्लाओं ने लंबित मांगों को लेकर चर्चा की। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सन् 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद गठित गुरिल्ला संगठन ने युद्ध में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद सरकारों ने गुरिल्लाओं की कोई सुध नहीं ली। नतीजतन, देश भर के गुरिल्ला अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में गुरिल्लाओं को सरकारी नौकरी के साथ ही पेंशन दी जा रही है लेकिन उत्तराखंड के गुरिल्लाओं को अभी तक कोई सुविधाएं नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि गुरिल्लाओं को सरकारी नौकरी देने, आयु सीमा पार कर चुके गुरिल्लाओं को उचित पेंशन व दिवंगत हो चुके गुरिल्लाओं के आश्रितों को पेंशन देने आदि मांगों को लेकर 6 मई को पौड़ी, 7 मई को रुद्रप्रयाग तथा 8 को चमोली में बैठक की जाएगी। उसके बाद 17 मई को देहरादून में ब्लॉक व जिलाध्यक्षों की बैठक होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अधिकारियों से मुलाकात कर मांगों के संबंध में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से संगठन को सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन न मिला तो वह व्यापक आंदोलन की रणनीति पर विचार करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश गैरोला, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह सजवाण, जगदीश सेमवाल, अरविंद रावत, नंद किशोर, सुनीता देवी, बसन्ती देवी, रुक्मणी देवी, कृषणा देवी और महावीर सिंह आदि मौजूद रहे
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//दधिबल