महिला खो-खो में श्रीनगर परिसर विजेता

 


नई टिहरी, 08 दिसंबर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी में अंतर महाविद्यालय खो-खो महिला प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीनगर परिसर ने एसआरटी परिसर टिहरी को कड़े मुकाबले में 17-16 से मात दी।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसआरटी परिसर के निदेशक प्रो. एए बौड़ाई और क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी ने दीप जलाकर किया। प्रो. बौड़ाई ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। खेलों में छात्र अपना कॅरिअर बना सकते हैं। आयोजन सचिव डॉ. केसी पेटवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में चार टीमों श्रीनगर, पौड़ी, डीएवी देहरादून और स्वामी रामतीर्थ परिसर परिसर टिहरी की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल एसआरटी टिहरी व पौड़ी परिसर के बीच हुआ। जिसमें टिहरी ने 15-8 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल श्रीनगर और डीएवी कॉलेज देहरादून के मध्य हुआ। श्रीनगर ने डीएवी को 10-8 से हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र