श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय: वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणामों पर विवाद, 73 छात्र इनकम टैक्स विषय में फेल
उत्तरकाशी, 4 अक्टूबर (हि.स.)। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में वाणिज्य संकाय के चौथे सेमेस्टर के इनकम टैक्स विषय में 77 छात्रों में से 73 छात्रों को फेल कर दिया गया है। केवल चार छात्रों को इस विषय में पास किया गया है, जिससे श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षा मूल्यांकन प्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
छात्रों का कहना है कि उन्होंने प्रश्नपत्र को सही ढंग से हल किया था, लेकिन परीक्षा परिणाम से वे बेहद असंतुष्ट हैं। फेल होने वाले छात्रों में कई ऐसे हैं, जो कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले थे।
ॐ छात्र संगठन ने बीकॉम (वाणिज्य संकाय) के चौथे सेमेस्टर के छात्रों की इस समस्या के निराकरण हेतु प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजा है। इसमें पुनः उत्तरपुस्तिकाओं की जांच और मूल्यांकन की मांग की गई है। छात्र नेता विनय मोहन चौहान ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्र न्यायालय का सहारा लेने पर मजबूर होंगे।
राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने बताया कि छात्रों ने इस मामले की जानकारी देरी से दी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक से बात की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह के परीक्षा परिणाम सामने आ चुके हैं, जिनमें 95% से अधिक छात्र एक विषय में फेल हुए थे। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की उत्तरपुस्तिका जांच प्रणाली पर छात्रों ने कई बार प्रश्न उठाए हैं, और पहले भी इसका विरोध किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल