एसपी ने मासिक बैठक में पुलिस कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश
गोपेश्वर, 06 जून (हि.स.)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गुरुवार को मासिक बैठक लेते हुए पुलिस कर्मियों की समस्या सुनी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। साथ ही ड्यूटी के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।
पुलिस अधीक्षक ने बैठक में अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्रवाई, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्रवाई, महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित अपराधों का सर्किलवार, थानावार समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों में संपत्ति की बरामदगी और अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों की ओर से पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही एनसीआरपी, 112 और सीएम पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के लिए कहा। न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारंटों की समय से तामील कर अधिक से अधिक वारटिंयों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन, पार्ट पेडिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने, थाने में जमा माल का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने समस्त थाना प्रभारी थाने में नियुक्त कर्मचारियों की प्रत्येक माह बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करें तथा कर्मचारियों की व्यक्तिगत और पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान करने के भी निर्देश दिए।
एसपी ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को आपदा उपकरणों को तैयारी हालात में रखने के निर्देश। इसके साथ उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर आमजन के बीच सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा न जाए।
इस मौके पर एसपी ने अपराधों के शीघ्र अनावरण, लोकसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने और चारधाम यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 31 पुलिस कर्मियों ओर होमगार्ड के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह, सहायक अभियोजन अधिकारी पूजा देवी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र