फायर सर्विस गोपेश्वर का औचक निरीक्षण: उपकरणों की कार्यक्षमता का हुआ मूल्यांकन
गोपेश्वर, 27 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शुक्रवार को फायर सर्विस गोपेश्वर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आग बुझाने और आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी उपकरणों की बारीकी से जांच की। फायर स्टेशन में मौजूद फायर इंजन, दमकल वाहन, आग बुझाने के यंत्र, टंकियां और सुरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण कर उनकी कार्यक्षमता और रखरखाव का आकलन किया गया।
पंवार ने कहा कि चमोली जिले में अक्सर प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए फायर सर्विस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। आपदा के समय त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी उपकरणों और कर्मचारियों की तैयारियों का पूर्ण होना आवश्यक है। इस निरीक्षण के दौरान दमकल कर्मियों ने विभिन्न आपदा उपकरणों का प्रदर्शन कर अपनी क्षमताओं का परिचय दिया।
इसके अलावा, एसपी ने कर्मचारियों के साथ एक सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया। पंवार ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल