छुट्टी लेकर घर आ रहे एक सैनिक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
लोहाघाट(चंपावत), 06अप्रैल (हि.स.)। भारतीय सेना में तैनात खेतीखान के ग्राम तपनीपाल निवासी प्रदीप बोहरा की छुट्टी लेकर घर आते समय संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सैनिक के मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
तपनीपाल के ग्राम प्रधान भरत सिंह ने बताया है कि प्रदीप बोहरा (34) पुत्र प्रताप सिंह निवासी तपनीपाल शुक्रवार को बाड़मेर राजस्थान से छुट्टी लेकर घर लौट रहा था। बताया गया कि राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन में उनकी मौत हो गई। अभी पूरी सूचना उनके पास भी नहीं है। फोन से मिली सूचना के अनुसार ग्राम प्रधान ने बताया कि सैनिक के शव को पहले यूनिट ले जाया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।
उन्होंने बताया कि मृतक बाड़मेर राजस्थान में आर्टलरी में सैनिक था। उसके दो छोटे बेटे हैं। मृतक सैनिक का परिवार लोहाघाट के ठाड़ाढ़ुगा में रहता है। माता-पिता पैतृक गांव तपनीपाल में रहते हैं। सैनिक की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सैनिक के परिजन राजस्थान को रवाना हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज