नव वर्ष पर गुरुद्वारे में हुआ शबद कीर्तन का आयोजन

 


हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष का स्वागत गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब पाठ, शब्द कीर्तन से किया गया। निर्मल संतपुरा गुरुद्वारे में बुधवार देर रात तक नवा साल गुरु गोबिंद सिंह दे नाल कार्यक्रम आयोजित कर प्रकाशपर्व मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंची। इस दौरान हजूरी रागी भाई संदीप सिंह और स्थानीय संगत में कुलवंत कौर, सरबजीत सिंह, वरिंदर सिंह, सरबजीत कौर ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया।

इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नया वर्ष का स्वागत गुरु के साथ जुड़कर किया गया। सभी गुरु घर पहुंचकर नाम वाणी से जुड़े। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने लोगों को शोषण के खिलाफ लड़ना सिखाया। वह एक अच्छे योद्धा, कवि, गुरु रहे। उनके बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, ज्ञानी पंकज सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, अपनिंदर कौर, सतविंदर सिंह, महिंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, सिमरन कौर, प्रेम सिंह, नैनी महेंद्रू, अमरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, बीना चिटकारिया, डा. शीलू, सतनाम सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरलीन, हरमिंदर सिंह, हरमन सिंह, नूर, अगम, फतेह सिंह आदि उपस्थित थे।।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला