लघु व्यापारियों ने मांगी पार्किंग के नजदीक कारोबार की अनुमति

 


हरिद्वार,9 जुलाई (हि.स)। लघु व्यापारियों ने बैठक कर कांवड़ मेले के दौरान पार्किंग स्थलों के नजदीक कारोबार करने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि जिला व नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से वंचित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

चोपड़ा ने कहा कि समस्त नगर निगम द्वारा वर्ष 2018 में सर्वे कर 2555 लघु व्यापारी का पंजीकरण कर उन्हें परिचय पत्र दिए गए थे। कांवड़ मेले के दौरान लघु व्यापारियों को पार्किंग स्थलों के नजदीक कारोबार करने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिससे उनकी आजीविका चल सके। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते लघु व्यापारियों को नगरीय फेरी नीति नियमावाली का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अनुमति नहीं मिली तो जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनायी जाएगी।

बैठक में कपिल सिंह, नीतीश अग्रवाल, मोहनलाल, सतपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, चंदन सिंह, मनीष, विजय कुमार, रमेश, सोनू, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, आशीष कुमार, श्याम कुमार, बलवीर गुप्ता, सुमन गुप्ता, आशा देवी, मंजू पाल, सुनीता चौहान, पुष्पा, सीमा, कामिनी मिश्रा आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / चन्द्र प्रकाश सिंह