पुलिस ने स्मैक के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार

 


टनकपुर(चंपावत), 03 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस और एसएसबी की टीम ने एक व्यक्ति को 7.38 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

इसी क्रम में दो अप्रैल को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एसएसबी टीम ने एसएसबी कैम्प से आगे जंगल की ओर शारदा नदी के बंधे पर से अभियुक्त नेपाल के ब्रह्मदेव निवासी लोकेंद्र बहादुर चन्द्र 25 वर्ष से 7.38 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ़्तार कर धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज