'रोजगार आपके द्वार' की परिकल्पना साकार करेगी एसआईएस
देहरादून, 07 जून (हि.स.)। भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस लिमिटेड उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आई है, जो ब्लाक स्तर पर शिविर लगाकर बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाने के साथ रोजगार आपके द्वार की परिकल्पना साकार करेगी।
मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि एसआईएस लिमिटेड देहरादून की ओर से सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती के लिए ब्लॉक स्तर पर आठ जून से शिविर आयोजित किए जाएंगे। एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कर रही है।
एसआईएस के भर्ती अधिकारी ने बताया कि ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां निर्धारित की गई है। इसमें आठ जून से नौ जून तक ब्लाक चकराता, 10 से 11 जून तक ब्लाक कालसी, 12 से 13 जून तक ब्लाक विकासनगर, 14 से 15 जून तक ब्लाक डोईवाला, 16 से 17 जून तक ब्लाक रायपुर एवं 18 से 19 जून तक ब्लाक सहसपुर में सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7905086105 व 9193734678 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र