बैकुंठ चतुर्दशी मेले में 4 बच्चों का नामकरण संस्कार

 

पौड़ी गढ़वाल, 4 नवंबर (हि.स.)। गगवाड़स्यूं घाटी स्थित सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर, बलोड़ी में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के चौथे दिन क्षेत्र की महिला मंगल दलों ने लोकगीतों, लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दी। मेले में हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस दौरान पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। मेले में 5 बच्चों का नामकरण संस्कार भी किया गया।

मंगलवार को मेले में महिला मंगल दल बौसरी, बलोड़ी, बुडोली, उज्याड़ी और चमलियाखाल ने लोकगीतों व लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाली हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने अपने चुटकुलों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। मेले में 15 पूर्व सैनिकों को भी मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि सीडीओ गिरीश गुणवंत ने किया।

उन्होंने मंदिर समिति के कार्यो की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने पर जोर दिया। कहा कि जिला प्रशासन मंदिर समिति को हरसंभव मदद करेगी। अतिविशिष्ठ अतिथि बीडीओ पौड़ी सौरभ हांडा ने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि लोकपरंपरा, लोककला और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष केशर सिंह कठैत, सचिव जगत किशोर बड़थ्वाल, संचालक नागेंद्र जुगराण, शभुन बड़थ्वाल, मनोज बड़थ्वाल, सतीश रावत, शंकर रावत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह