श्रीकृष्ण के मथुरा गमन के प्रसंग में आंखें छलकीं तो गोकुल के प्रसंग में झूमे श्रद्धालु

 


नैनीताल, 6 अप्रैल (हि.स.)। हरिओम शास्त्री ने संगीतमय भागवत कथा के सप्तम दिवस पर कृष्ण के गोकुल से मथुरा गमन का भावपूर्ण वाचन किया।

इस दौरान गोकुल छोड़ने की कथा में जहां व्यास सहित भक्त श्रद्धालुओं की आंखें छलक पड़ीं तो वहीं गोकुल के प्रसंग में भक्त झूम कर नाच उठे। इसके अलावा उन्होंने भक्तिपूर्ण माहौल में कंस वध, उद्धव सहित अन्य प्रसंग भी सुनाए। निकटवर्ती ज्योलीकोट के ग्राम सरियाताल में कमला जीना पत्नी स्वर्गीय नंदन सिंह जीना के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ।

इस आयोजन में आचार्य संजय सती, हिमांशु भट्ट, संगीत आचार्य हिमांशु कांडपाल, मनोज पाठक, भानु प्रकाश जोशी, संत श्री सोलह मणि महाराज ने संगीतमय प्रस्तुति देकर सहयोग किया।

इस अवसर पर बालम जीना, बच्ची सिंह जीना, देवेंद्र जीना, मदन जीना, हीरा जीना, भुवन जीना, बसंत जीना, हरगोविंद रावत, मनमोहन बिष्ट जीवन अधिकारी केसर सिंह, राजन चमियाल, भुवन रावत, नरेश चामियाल सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज