नकली घड़ियां बेचते पकड़ा गया दुकानदार
हरिद्वार, 02 जून (हि.स.)। टाइटन कंपनी के एक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने मानसरोवर कॉम्पलेक्स में स्थित महावीर वॉच सेंटर में छापा मारकर 560 नकड़ी घड़ियां बरामद की हैं।
कंपनी के अधिकृत कर्मचारी ने इस संबंध में आरोपित दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली के सेक्टर 19 द्वारका से टाइटन कंपनी के कर्मचारी गौरव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर अपर रोड पर मानसरोवर कॉम्पलेक्स मोती बाजार में महावीर वॉच सेंटर पर छापा मारा। छापामारी के दौरान फास्ट्रैक की 400 और टाइटन की 120 नकली घड़ी बरामद हुई। दुकानदार अमन जैन निवासी न्यू विष्णु गार्डन कनखल घड़ियों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न दे सका।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक कंपनी कर्मचारी की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र